सीतापुर जेल में दुष्कर्म कैदी की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

# ## UP

सीतापुर। दुष्कर्म के एक मामले मे जिला कारागार में निरुध दुष्कर्म के कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मौत का कारण पुरानी बीमारी बताया है। वहीं मृतक की मां का कहना है कि उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था, उसकी मौत संदिग्ध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर निवासी विनोद कुमार (57) का है। विनोद कुमार को दुष्कर्म के एक मामले में सात साल की सजा हुई थी और वह लगभग एक साल से जिला कारागार में बंद था। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी विनोद कुमार को सांस की पुरानी बीमारी थी। सोमवार देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पहले जेल अस्पताल में उपचार किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां का आरोप है कि उनका बेटा मुलाकात के दौरान पूरी तरह स्वस्थ था, उसकी मौत संदिग्ध है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेल अधीक्षक सुरेश सिंह का कहना है की कैदी को सांस संबंधी दिक्कत थी। हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। परिजनों के आरोप निराधार हैं। हाल फिल्हाल मामले की जाँच की जा रही है।