(www.arya-tv.com) रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इससे पहले सेलेब्स और मीडिया के लिए इसकी स्क्रिनिंग रखी गई। इस मौके पर 83 वर्ल्ड कप के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी आए थे। जिन्हें कैप्चर करने के लिए पैपराजी के कैमरे बेताब हो गए। अब एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण रणबीर और कपिल देव जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।
लोग कर रहे ट्रोल
बता दें कि फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे रणवीर सिंह को 83 के ट्रेलर से ही उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिला था। दर्शकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं रणवीर और टीम अपने इस स्पोर्ट्स ड्रामा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कई बी-टाउन सेलेब्रिटीज ने शिरकत की। रेड कार्पेट पर रणवीर और दीपिका का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।
24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
83 भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित है। दीपिका और रणवीर के अलावा, इसमें पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना, जीवा और अन्य भी हैं। 83 कबीर खान द्वारा निर्देशित और कबीर खान, दीपिका पादुकोण, विष्णुवर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। यह 24 दिसंबर, 2021 को थिएटर स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है।