’83’ में रणवीर सिंह को विक्रम गायकवाड़ ने दिया कपिल देव का चेहरा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ आज रिलीज हो हुई है। 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर बनी इस फिल्म में रणवीर के अलावा जतिन सरना, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन जैसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर्स का मेकअप इतना बेहतरीन हुआ है कि आपको पहचानने में धोखा हो सकता है। इन एक्टर्स के मेकओवर के पीछे के शख्स का नाम विक्रम गायकवाड़ है। आइए जानते हैं उनकी मेहनत के बारे में।

 सभी किरदारों के डिजाइन तैयार किए
विक्रम गायकवाड़ ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, मैंने ही सभी किरदारों के डिजाइन तैयार किए थे। हालांकि मेरी टीम में 9-10 आर्टिस्ट्स हैं। इसलिए किरदारों को उनका रील चेहरा देने में महज दो से तीन घंटे का ही समय लगता था। लेकिन रणवीर का मेकअप करने में मुझे करीब एक घंटा लगता था।

विक्रम ने आगे बताया, ‘रणवीर के चेहरे के निचले हिस्से, उनकी नाक, मुंह, दांत और गालों के हिस्से पर ज्यादा काम करना पड़ता था। सबसे ज्यादा मुश्किल था रणवीर का कपिल देव जैसा डेन्चर बनाना। क्योंकि वह कम्फर्टेबल होना चाहिए था, जिसे पहनकर वह रोज शूटिंग कर सकें।’ विक्रम ने बताया कि रणवीर का डेन्चर डॉक्टर स्वरूप पाठक ने बनाया। वहीं, फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर समेत अन्य कलाकारों का हेयर लुक देने वाले सुरेंद्र साल्वी ने रणवीर सिंह की विग को डिजाइन किया है।

काफी वजन घटाना पड़ा था
रणवीर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कपिल देव की तरह दिखने के लिए और कॉपी करने के लिए काफी वजन घटाना पड़ा था। वहीं, उनके बाल, मुंह, दांत, स्किन टोन जैसे तमाम चीजों पर काम करना विक्रम के लिए चैलेंजिंग था। और डायरेक्टर कबीर खान और रणवीर सिंह जैसे एनर्जेटिक कलाकारों के साथ काम करना विक्रम के लिए थोड़ा क्रिटिकल लेकिन मस्तीभरा था।

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है
विक्रम गायकवाड़ वहीं हैं, जिन्होंने बेलबॉटम में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रूप में ढाला था। विक्रम ने ‘तुन वेड्स मनू रिटर्न्स’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘जातीश्वर’ जैसी तमाम फिल्मों में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।