महिलाएं एक-दूसरे की मदद करें, तो ही अपनी जगह और ज्यादा सुनिश्चित कर पाएंगी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)महिला दिवस के मौके पर रानी मुखर्जी ने अपने जज्बात शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष प्रधान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म-मेकिंग के हर डिपार्टमेंट में महिलाएं किस तरह ज्यादा से ज्यादा दूसरी महिलाओं को सपोर्ट करना सुनिश्चित कर सकती हैं।

हमें एक-दूसरे का सपोर्ट करना होगा
रानी ने कहा, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यात्रा के दौरान मैंने महसूस किया है कि फिल्म-मेकिंग से जुड़े हर पहलू में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को देखने का नजरिया बदलने की ताकत महिलाओं के पास ही है। हमें एक-दूसरे का सपोर्ट करना होगा, एक-दूसरे के लिए खड़ा रहना होगा और एक-दूसरे को ताकतवर बनाना होगा, ताकि इस पुरुष-संचालित इंडस्ट्री में नाम कमाने की ख्वाहिश रखने वाली दूसरी महिलाओं के लिए रास्ता आसान हो सके। हमें एक-दूसरे को और अपनी सफलताओं को सामूहिक रूप से मिलकर सेलीब्रेट करना होगा, ताकि यकीनी तौर पर हम सबकी आवाज पहले से ज्यादा सुनी जाएं।”

किस्मत वाली हूं, जो मुझे आत्मनिर्भर महिलाओं के किरदार निभाने का मौका मिला
रानी ने आगे कहा, “एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं वाकई बड़ी किस्मत वाली थी कि मुझे कुछ शानदार आत्मनिर्भर महिलाओं के किरदारों को स्क्रीन पर निभाने और उनकी प्रेरणास्पद कहानियों को जीने का मौका मिला। यह ऊपर वाले की कृपा ही है कि अपनी फिल्मों के माध्यम से मुझे भारत में महिला प्रतिनिधित्व को लेकर होने वाला विचार-विमर्श बदलने का एक मौका हाथ लगा।”

रानी ने कहा, “अपने पूरे करियर के दौरान मैंने स्क्रीन पर ऐसे मजबूत महिला किरदारों को जीवंत करने का सजग और सचेत निर्णय लिया है, जो समाज के लिए मिसाल बन सकें। मैंने ऐसे महिला किरदार चुने, जो जिंदगी में उन्मुक्त होकर अपने रास्ते चुनने के लिए आदर-सम्मान हासिल कर सकें। आगे भी मैं ऐसे प्रोजेक्ट हाथ में लेना चाहूंगी, जिनमें किसी साहसी और ईमानदार महिला की नजर से कोई जोरदार कहानी कही जाएगी। एक ऐसी महिला, जो अपनी राय जाहिर करने से नहीं डरती और जिसे खुद के अस्तित्व पर पूरा भरोसा है।”