(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 563.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने के बाद भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। अपने दूसरे शुक्रवार को ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इतना ही नहीं, अब ऐसा लगने लगा है कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आसानी से ‘जवान’ की लाइफटाइम कमाई को पार कर, सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की कमाई में भी शुक्रवार को आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
तमाम विरोध और आलोचनाओं के बीच रिलीज के 8वें दिन, शुक्रवार को ‘एनिमल’ ने देश में 23.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 8 दिनों में ‘एनिमल’ की कुल कमाई अब 361.08 करोड़ रुपये हो गई है। दिलचस्प है कि अपने दूसरे शुक्रवार को ‘जवान’ ने 19.10 करोड़ रुपये, ‘गदर 2’ ने 20.5 करोड़ रुपये और ‘बाहुबली 2’ ने 19.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
यानी ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार इन सब से कहीं अधिक है। शुक्रवार को एवरेज ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 29.41% रही है। इतना ही नहीं, नाईट शोज में सिनेमाघरों में सबसे अधिक दर्शक नजर आए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भी नाईट शोज में थिएटर्स में 47.28% सीटों पर दर्शक नजर आए।
8 दिनों में ‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ पार
‘एनिमल’ ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 563.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि 8 दिनों में अब इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। विदेशों में भी फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज देखा जा रहा है।
हालांकि, दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अभी भी आमिर खान की ‘दंगल’ के नाम है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2070.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसकी कमाई 1788.06 करोड़ रुपये थी और तीसरे नंबर पर RRR है, जिसकी कमाई 1230 करोड़ रुपये थी।
‘सैम बहादुर’ ने 8 दिनों में कमाए 42 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ की कमाई में भी दूसरे शुक्रवार को हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले गुरुवार को 3 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को 8वें दिन 3.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
इस तरह 8 दिनों में ‘सैम बहादुर’ की कुल कमाई अब 42.05 करोड़ रुपये हो गई है। एक मजेदार बात यह है कि शुक्रवार को नाईट शोज में ‘सैम बहादुर’ देखने वालों की संख्या औसतन ‘एनिमल’ से अधिक रही है।
इस दौरान थिएटर्स में 52.25% सीटों पर दर्शक नजर आए। हालांकि, सुबह से रात तक के शोज में औसत ऑडियन्स ऑक्यूपेंसी ‘एनिमल’ से कम 28.17% रही है।
‘डंकी’ और ‘सालार’ से पहले कमाई का खुला मौका
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी की तरह आई है। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पहले ही सुपरहिट साबित हो चुकी है।
आगे इसकी कमाई की रफ्तार यही बता रही है कि फिल्म को ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
जबकि 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैम बहादुर’ को अभी हिट होने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी होगी। आगे 21 दिसंबर को ‘डंकी’ और 22 दिसंबर को ‘सालार’ की रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों के पास खुलकर कमाई करने का मौका है।
मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ ने कमाए 1.20 करोड़ रुपये
शुक्रवार को सिनेमाघरों में मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ भी रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म ने करीब 1.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के काम की भी बड़ी तारीफ हो रही है।
ऐसे में बहुत संभव है कि वीकेंड में शनिवार और रविवार को इस फिल्म की कमाई में भी बढ़ोतरी हो। हालांकि, यह ‘एनिमल’ या ‘सैम बहादुर’ को कमाई के मामले में टक्कर देती नजर नहीं आ रही है।