रणबीर कपूर चाहते है शादी और बच्चे

Fashion/ Entertainment

(AryaTv Webdesk : Lucknow)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कह भी चुके हैं कि वो आलिया के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन ये सब अभी नया है। इसे थोड़ा और वक्त दीजिए। एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘संजू’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने कहा- मैं पूरी तरह शादी में यकीन रखता हूं। मुझे बच्चे चाहिए, बीवी चाहिए और मैं खुद की फैमिली चाहता हूं। उम्मीद है कि मुझे जल्द ही ये सब मिल जाएगा। लाइफ वैसी नहीं चलती, जैसे आप प्लान करते हो…

रणबीर ने कहा- जब मैं छोटा था तो सोचता था कि 27 की उम्र तक शादी कर लूंगा। 29-30 साल में मेरे दो बच्चे हो जाएंगे। लेकिन लाइफ बिल्कुल वैसी नहीं चलती जैसे आप प्लान करते हो। ये तो वैसे चलती है जैसे आप और आपका पार्टनर डिसाइड करता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले आलिया ने कहा था कि उनका और रणबीर का रिश्ता दोस्ती से आगे का है। इतना ही नहीं आलिया ने यह भी कहा था कि वो 30 की उम्र से पहले ही शादी करना चाहती हैं।


8 मई को सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ पहुंचे थे। इस दौरान आलिया जहां पैरट ग्रीन लहंगे में थीं तो वहीं रणबीर ब्लैक एंड व्हाइट शेरवानी में दिखे थे। दोनों की नजदीकियां साफ बयां कर रही थीं कि ये रिलेशनशिप में हैं।