कम हो रहा नदियों का जलस्तर, जल संरक्षण पर जागरूक करने के लिए चलेगा अभियान

# ## UP

(www.arya-tv.com) उ त्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर नदियों का जीर्णोंद्धार कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत रामपुर में भी नदियों का जीर्णोंद्धार कार्य किया जा रहा है. साथ ही लोगों को नदियों के जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप रामपुर में नदियों का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. ये अभियान जिलाधिकारी जोगिंदर कुमार सिंह और मुख्यविकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. ये अभियान जल संरक्षण, प्राकृतिक संपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रति चलाया जा रहा है.

वहीं सहायक अभियंता लघु सिंचाई जितेंद्र सैनी ने बताया कि जिले की प्रमुख नदियां जैसे रामगंगा औऱ प्रदूषण के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. इन नदियों के जल स्तर औऱ जलधारण की क्षमता घट गई है. नदियों के प्रवाह को पुनर्जीवित करने के सफाई, अवैध निर्माण हटाना औऱ जलग्रहण क्षेत्र में वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जा रहे हैं.

स्थानीय लोग बनें मुहीम का हिस्सा
रामपुर में मनरेगा द्वारा 50 रिचार्ज शाफ़्ट का निर्माण, 4 एनिकट चेक डैम का प्रस्ताव औऱ 20 हजार वृक्षारोपण कार्य शामिल है. वही उन्होंने बताया कि कई एनजीओ औऱ स्थानीय उद्योगपति भी इस प्रयास में अपना सहयोग दे रहे हैं. यह अभियान जिले में जल संसाधनों की बहाली व कृषि औऱ पशुपालन,लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

रामपुर जिला प्रशासन की नदी बचाओं मुहीम को भारी जन समर्थन मिल रहा है. जिला प्रशासन की इस मुहीम में कारोबारियों और व्यापारियों के अलावा स्थानीय लोग भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. लोग हाथों में फावड़ा वगैरह लेकर नदियों के साफ-सफाई में जुट गए हैं. सफाई अभियान में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई है.