नैनीताल हाईवे पर चीनी मिल के पास किसी वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजे जाने के चलते उनकी रास्ते में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया ह
शुक्रवार सवेरे आठ बजे क्षेत्र के गांव दलकी रम्पुरा बुजुर्ग निवासी सोमपाल साइकिल से चीनी मिल के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान किसी वाहन ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही मौके पर आसपास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
मौके पर पहुंचे ईसानगर पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पर भिजवाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के दामाद जितेंद्र कुमार आदि स्वजन सीएचसी पहुंचे। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।