रामपुर : साइबर सेल ने पीड़ित के वापस कराए 45 हजार रुपये

# ## UP

साइबर सेल की टीम ने पीड़ित के धोखाधड़ी से हड़पे गए 45 हजार रुपये वापस कराए। जिसके बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है।

सिविल लाइंस के बाबा दीप सिंह नगर निवासी नवल किशोर ने थाना सिविल लाइंस में बताया था कि 25 सितंबर को साइबर ठगों द्वारा होस्टल में रहने के नाम पर धोखाधड़ी कर फोन-पे के माध्यम से 68,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। उसने शिकायत साइबर पोर्टल पर 29 सितंबर को की थी। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल थाना सिविल लाइंस की टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग किया।

आरोपी के खाते की जानकारी प्राप्त कर लगातार त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 अक्टूबर को आवेदक नवल किशोर की साइबर फ्रॉड हुई कुल धनराशि 68,000 रुपये में से 45,000 रुपये आवेदक के पंजाब नेशनल बैंक के  खाता संख्या-1448200100007991 में वापस कराई। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने लोगों से अपील की, प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।