महामहिम आज लखनऊ में:रेलवे स्टेशन से राजभवन कार से जाएंगे कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी करेंगे अगवानी

Lucknow

(www.arya-tv.com)राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद रविवार को पहली बार कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख और पुखरांया पहुंचे थे। इसके बाद वह सोमवार को (आज) कानपुर रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंटियल ट्रेन से सुबह 11:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। फिर रेलवे स्टेशन से वह कार से राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगे।

राजभवन में राष्ट्रपति सोमवार को पूरे दिन रहेंगे और मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे विशेष विमान से राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। चारबाग रेलवे स्टेशन से राजभवन तक राष्ट्रपति की सुरक्षा में 100 स्नाइपर्स, 80 कमांडो समेत 10 जिलों की फोर्स तैनात की गई है।

रेलवे प्रशासन राष्ट्रपति को भेंट करेगा रेवड़ियां
राष्ट्रपति कोविंद को रेल प्रशासन लखनऊ की मशहूर रेवड़ियां तोहफे में देगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया की राष्ट्रपति का प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ आना एक खास मौका है जिसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही। राष्ट्रपति को लखनऊ की मशहूर रेवड़ियां तोहफे में देने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।

कब, कितने बजे और कहां होगा कार्यक्रम ?

28 जून का पूरा कार्यक्रम
11:50 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से आज राजधानी पहुंचेंगे।
12:10 बजे- दोपहर को राजभवन के लिए रवाना होंगे
6 से 7 :30 बजे- शाम को न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

29 जून का कार्यक्रम
11:30 बजे- लोकभवन में होने जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे।
12:50 बजे- दोपहर वह वापस राजभवन के लिए रवाना होंगे।
4:00 बजे- राजभवन से उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।
4:20 बजे- राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट के वीआईपी हैंगर पहुंचेगा
4:30 बजे- विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जिस रास्ते से काफिला गुजरेगा उधर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट रहेंगे बंद
राष्ट्रपति सोमवार को सड़क मार्ग से चारबाग स्टेशन से राजभवन पहुंचेंगे। राज भवन से एयरपोर्ट और चारबाग तक सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वीवीआईपी गेस्ट हाउस, एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उनको जोड़ने वाले कट, छोटे रास्ते, एग्जिट प्वाइंट बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिए जाएंगे। सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर और उसके किनारे लगी जालियों के रंग रोगन का कार्य किया जा चुका है।

स्टेशन पर यह व्यवस्था होगी

  • रविंद्रालय के सामने से स्टेशन पहुंचने का रास्ता रहेगा बंद, आरक्षण केंद्र और पार्किंग भी रहेगी बंद।
  • गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लगेंगी सभी की ड्यूटी।
  • कोरोना आरटीपीसीआर जांच करा चुके अधिकारी और कर्मचारी कर सकेंगे ड्यूटी।
  • रेलवे समेत राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों के ड्रेस कोड सफेद होगा।
  • सिर्फ सरकारी लोग ही ड्यूटी कर सकेंगे, कुली व प्राइवेट लोग ड्यूटी पर नहीं होंगे तैनात।
  • सोनवार सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनों का आवागमन 4, 5, 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म से होगा
  • चारबाग मेट्रो स्टेशन नीचे लखनऊ जंक्शन के सामने से यात्रियों का आवागमन की व्यवस्था होगी।
  • स्टेशन पार्सल घर के रास्ते यात्री इंट्री करते हुए अंडरपास से प्लेटफार्म जाएंगे और आएंगे।