अयोध्या में दीपावली पर बनने जा रहा नया रिकॉर्ड, 26 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी

# ## UP

रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव-2025 में एक बार फिर नया इतिहास रचने जा रही है. आगामी 19 अक्टूबर को सरयू तट, राम की पैड़ी और अन्य घाटों पर 26 लाख से अधिक दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन भव्यता और दिव्यता का अद्भुत संगम होगा, जो पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान 1100 से अधिक धर्माचार्य, संत-महात्मा और नगरवासी विश्व की सबसे बड़ी आरती में शामिल होंगे.

छात्र-स्वयंसेवक निभाएंगे ये जिम्मेदारी

छात्र-स्वयंसेवक गिनीज मानकों के अनुरूप दीयों की सजावट, प्रज्वलन, गिनती और सत्यापन की जिम्मेदारी निभाएंगे. पूरी प्रक्रिया तकनीकी और पारदर्शी ढंग से होगी ताकि विश्व रिकॉर्ड का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने बताया कि इस बार का दीपोत्सव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित हो रहा है, इसलिए इसकी दिव्यता और भी बढ़ गई है. गिनीज निर्णायक मंडल की मौजूदगी में प्रक्रिया और साक्ष्यों का मिलान कर रिकॉर्ड की पुष्टि की जाएगी.

सीएम योगी को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र

नए इतिहास रचने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आधिकारिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि दीपोत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि यह आयोजन भारत की आस्था और विश्व बंधुत्व का संदेश भी देता है.

अयोध्या का यह दीपोत्सव इस बार देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है. बता दें हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ रामनगरी आयोध्या को जगमग किया जाता है वहीं चारों तरफ रोशनी-रोशनी नजर आती है.

अब तक के आंकड़ों पर एक नजर

आपको बता दें कि 2017 से शुरू हुए दीपोत्सव में हर साल नए रिकॉर्ड बना दिया है. इसमें 2017 में 1.71 लाख दीप जले, 2018 ने 3.01 लाख दीप जले, 2019 में 4.04 लाख दीप जले,  2020 में 6.06 लाख दीप जले, 2021 में 9.41 लाख दीप जले, 2022 में 17 लाख दीप जलाए गए.

वहीं साल 2023 में 22.23 लाख दीप जलाए गए थे और 2024 में 25.12 लाख दीप जलाए गए. लेकिन इस बार ये आंकड़ा 26 लाख के करीब रखा गया है. इस आंकड़े के साथ ही साल 2025 में रामनगरी अयोध्या एक बार फिर से इतिहास रचने की ओर अग्रसर है.