राम मंदिर: राजा भैया को डाक से मिला रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा का निमंत्रण, बड़ा सवाल- अयोध्‍या जाएंगे या नहीं?

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रतापगढ़. अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम में देश भर की हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस दौरान हजारों लोगों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया जा रहा है. इस फहरिश्त में अब प्रतापगढ़ के कुंडा से चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम भी शामिल हो गया है. उन्हें मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है. अब सवाल है कि राजा भैया कार्यक्रम में जाएंगे या नहीं.

अयोध्या में रामलला के नए मंदिर में विराजमान होने की तैयारियां चल रही हैं. पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. कई लोगों को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचकर आमंत्रित कर रहे हैं, तो वहीं कई लोगों को डाक जरिए आमंत्रण भेजा गया है.

राजा भैया अयोध्या जाएंगे या नहीं
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता सौंपा गया है. उन्हें डाक के जरिए न्योता भेजा गया है. गौरतलब है कि बीते दिनों विधायक राजा भैया अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की थी. इसी दौरान उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया था. अब उन्हें डाक से भी आमंत्रण भेजा गया है.

देश भर की कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
विधायक राजा भैया रामलला के कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. गौरतलब है कि राजा भैया ने राम मंदिर निर्माण के लिए गोपनीय तरीके से बड़ी धनराशि दान की थी. इसके साथ ही रामलला के मंदिर के लिए आभूषण भी दान किए थे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, समेत देश भर की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.