सोशल मीडिया के माध्यम से “रामचरित्र मानस” का पाठ

Lucknow
  • लाकडाउन में उत्साहवधँन और संचार हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से “रामचरित्र मानस” का पाठ
  • लाकडाउन की कठिन परिस्थितियों से निकले के लिए भगवान की शरण में अनेक में एकता का पाढ दे गया लाकडाउन
  • परिवारों को सोशल मीडिया से जोडें रखेने की कवायद “रामचरित्र मानस” का पाठ के माध्यम से

(www.arya-tv.com)इस कठिन परिस्थिति में लोग मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं और लॉकडाउन होने के कारण नकारात्मक विचारों से ग्रसित भी हो रहे है। हम सभी वास्तव में चाहते हैं। इस कोरोना बीमारी से छुटकारा पाएं। एक तरफ हमारी सरकार,वैज्ञानिक ,कोरोना योद्धा कोविद -19 के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने अपने नजदीकी परिवार जिसमें डॉ० अर्चना श्रीवास्तव, कुसुम लता श्रीवास्तव,लक्ष्मण किशोर श्रीवास्तव,नरेंद्र पी० श्रीवास्तव, रेणु श्रीवास्तव,शिव कुमार श्रीवास्तव, इंदु माथुर प्रभात श्रीवास्तव,अरुण कुमार श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव सहित 12 परिवार के साथ मिलकर कर आनलाइन “रामचरित्र मानस” का पाठ करने का फैसला किया। “रामचरित्र मानस पाठ” अपने-अपने स्वयं के घरों से विराम और विभाजित करके इस दृढ़ संकल्प के साथ अंत में एक साथ पढ़कर समाप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया।

भगवान “श्री राम” हमारे समाज को कोविद-19 से बचाऐंगे और इससे मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करेंगें। इन दिनों राष्ट्रीय चैनल पर इसका प्रसारण हो रहा है और घर-घर इसे देखा भी जा रहा है।”रामचरित्र मानस” पाठ कि तैयारी में सभी इतने उत्साहित थे और बिना रुकावट के इस पाढ की तैयारीयों में जुट गये। हमने शुरूआत सुबह 11:00 बजे की और समापन अगले दिन दोपहर 1:30 बजे जूम ऐप के द्वारा एक साथ आनलाइन आकर वीडियो कालिंग से आरती के साथ इसका समापन हुआ। हमने लगातार पढ़ने के लिए जूम ऐप,गूगल डुओ की मदद ली और बिना बाधा के पूरी की। प्रतिभागीयों (विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चे ) उत्साहपूर्वक शामिल हुए।पूरा पाढ़ समाप्त हो से पहले रामचरित मानस जिन-जिन घरों में पढी गई। सभी ने परशाद भी बनाकर रखा था। जो पाढ़ पूरा होने पर आस-पास घरों में भी वितरित किया गया। इस पाढ़ से हम सभी में ऊर्जा का संचार हुआ। जैसा कि हम सामान्य दिनों में रहते थे। यह मेरा अनुरोध है कि आप सभी इस तरह की गतिविधियों को लोगों के साथ साझा करें लखनऊ – भारत सहित पूरे विश्व के लोगों को इस इरादे से कि वे अपने पराक्रमी शक्ति जिसे हम किसी भी नाम से बुलाते हो। वे हमें बचाये साथ ही प्रार्थना करें और हम सबके परिवार में खुशी, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें