नई दिल्ली। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। सोमवार को सुनवाई का 38वां दिन है। सर्वोच्च अदालत में मुस्लिम पक्ष के वकील ने अपनी दलील दी। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने गुंबद को लेकर अपनी दलील दी। उन्होंने कहा कि गुंबद के नीचे राम जन्म का दावा अभी तक सिद्ध नहीं हुआ। गुंबद के नीचे फूल प्रसाद चढ़ाने का दावा भी सिद्ध नहीं हुआ है और न ही मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद बनाई गई है।
आपको बता दें कि 17 अक्टूबर तक सुप्री कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा। इसके एक महीने बाद कोर्ट फैसला करेगा। दोनों पक्ष कोर्ट के फैसले को मानने की बात कह रहे हैं। अयोध्या प्रशासन ने धारा 144 लागू कर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्णत: तैयार है। आयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
मुस्लिम पक्ष आज आखिरी दिन अपनी बात रखेगा। इसके बाद हिंदू पक्ष को मौका मिलेगा।
