अलग-अलग भाषाओं में राम मंदिर में अंकित होंगे राम कथा, भक्तों के लिए होंगे आकर्षण का केंद्र

# ## UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या का राम मंदिर अब केवल भगवान राम लला का स्थान नहीं, बल्कि राम कथा का भी मंदिर बनेगा. मंदिर के प्रथम तल पर बने गर्भगृह में राम दरबार की स्थापना की जाएगी, जिसमें मां सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, स्वयं भगवान राम और महाबली हनुमान विराजमान होंगे. इसके अलावा, द्वितीय तल पर भगवान राम के जीवन और उनकी लीलाओं पर आधारित कथाओं का वर्णन अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. भारत की विभिन्न भाषाओं और शैली में लिखी गई रामायणों का संग्रह द्वितीय तल पर संरक्षित किया जाएगा.

भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में है, और यह 500 वर्षों के संघर्ष के बाद एक भव्य आकार में खड़ा हो चुका है. भगवान राम लला भूतल पर विराजमान हैं, और अब मंदिर की आभा को और भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

राम दरबार की स्थापना
राम मंदिर ट्रस्ट, प्रथम तल पर भगवान राम के दरबार की स्थापना करेगा, जिसके लिए मूर्तियों का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है. आगामी दिनों में प्रथम तल के गर्भगृह में राम दरबार स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही द्वितीय तल पर भगवान राम के जीवन पर आधारित प्राचीन कथाओं और प्रसंगों का संग्रह होगा. यह संग्रह भारत की विभिन्न भाषाओं और शैली में लिखी गई राम कथाओं का होगा, जो प्राचीन और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.

तीव्र गति से हो रहा निर्माण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि मंदिर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है, हालांकि अभी बहुत काम बाकी है. राम लला भूतल पर विराजमान हो चुके हैं, और उनके बाद प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी. तीसरे तल पर भगवान राम से संबंधित कथाओं का विस्तृत वर्णन किया जाएगा. खास बात यह है कि अलग-अलग भाषाओं में जिन संतों ने राम कथा लिखी है, उनकी कृतियों का भी संग्रह किया जाएगा. यह मंदिर केवल राम का नहीं, बल्कि राम कथा का मंदिर भी होगा.

विशेष संग्रहण
राम मंदिर के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम पहले ही स्थापित हो चुके हैं, और प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद द्वितीय तल पर राम से जुड़ी लीलाओं और कथाओं का विस्तृत वर्णन किया जाएगा. इसके साथ ही विश्व की विभिन्न भाषाओं में लिखी गई राम कथाओं का भी संग्रह किया जाएगा, जो राम मंदिर में एक अद्वितीय धरोहर के रूप में सुरक्षित रहेगी.