(www.arya-tv.com) डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह अक्सर अपने बेबाक अंदाज की वजह से खबरों में रहते हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह किसी क्लब में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसकी वजह से वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं वीडियो में वह एक लड़की के सिर पर शराब डालते हुए नशे में झूमते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए राम गोपाल ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं व्यूहम के ऊपर नारा लोकेश की जीत का जश्न मना रहा हूं. लेकिन मेरी जीत की पार्टी 100 गुना बड़ी है.’ इस पोस्ट को उन्होंने आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को टैग किया है. सामने आई इस वीडियो में राम गोपाल वर्मा को व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है.
तेलंगाना हाईकोर्ट ने लगाया रोक
वीडियो के सामने आने के बाद से नेटिजंस का कहना है कि राम ने नारा लोकेश को लेकर तंज कसा है. क्योंकि नारा लोकेश ने उनकी फिल्म ‘व्यूहम’ को कोर्ट में घसीटा है. बताया जा रहा है कि ‘व्यूहम’ फिल्म आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वायएस जगनमोहन रेड्डी की जिंदगी पर बेस्ड है. यह फिल्म 29 दिसंबर को OTT पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगा दिया. इसके साथ ही CBFC द्वारा फिल्म को मिले सेंसर सर्टिफिकेट को भी रद्द कर दिया है. कोर्ट के आदेश के अनुसार, यह सस्पेंशन तीन सप्ताह तक रहेगा.
बता दें कि इस फिल्म में अजमल अमीर और मनसा राधाकृष्णन की मुख्य भूमिका है. फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब देखना होगा कि यह फिल्म कब रिलीज होती है.
जानिए फिल्म पर क्यों लगा है रोक
फिल्म को लेकर नारा लोकेश ने कोर्ट में दावा किया है कि राम गोपाल ने फिल्म में उनके पिता चंद्रबाबू नायडू की छवि को गलत तरीके से दिखाया है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर उनके पिता के मौलिक अधिकारों के उलंघन का आरोप लगाया है. वहीं खुद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि फिल्म के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है. फिल्म वाई एस जगनमोहन रेड्डी का समर्थन करने के लिए बनाई है. यह एक सोची समझी चाल है.