रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए एक विशेष सौगात की घोषणा की है. शासन के निर्देश पर 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा से चलने वाली रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह पहल उन बहनों के लिए की गई है जो अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दराज के शहरों और गांवों की यात्रा करती हैं.
नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम रोहतास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा को सफल बनाने के लिए रोडवेज विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा डिपो में 188 बसें उपलब्ध हैं जबकि ग्रेटर नोएडा की बसें मिलाकर यह संख्या 300 से अधिक हो जाती है. इन बसों के माध्यम से आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, बदायूं, लखनऊ, बरेली, मेरठ, हाथरस सहित कई जिलों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस विशेष सेवा के दौरान महिला यात्रियों को सीट देने में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाली प्रत्येक महिला को ₹7.5 लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना की स्थिति में ₹2.5 लाख तक की बीमा सुविधा भी निःशुल्क मिलेगी.
बसों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए
रोहतास कुमार ने कहा कि रोडवेज की बसें सुरक्षित आरामदायक और समयबद्ध हैं. रक्षाबंधन के खास मौके पर अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. हमारी पूरी टीम सजग है और इस त्योहार को बहनों के लिए यादगार बनाने के लिए कृतसंकल्पित है.
यह योजना न केवल भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. रोडवेज प्रशासन ने बहनों से अपील की है कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और यात्रा से पहले बस स्टैंड या हेल्पलाइन से समय और मार्ग की जानकारी अवश्य लें. रक्षाबंधन पर सरकार का यह निर्णय भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करेगा, साथ ही महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ यात्रा का भरोसा भी देगा.