लखनऊ। गैंगेस्टर राकेश पांडेय एनकाउंटर मामले में पिता बलदत्त पांडेय का बयान आया है। पिता ने राकेश पांडेय के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं।उन्होंने कहा है कि घर से ले जाकर बेटे को मार दिया है।
आर्मी से रिटायर्ड पिता ने यूपी एसटीएफ की कहानी की पोल खोल दी है। पिता ने बताया कि शनिवार रात 3 बजे STF बेटे को घर से उठा ले गई।
बेटा लखनऊ में मां का इलाज करा रहा था। उस पर एक लाख का इनाम कब घोषित हुआ हमें हमारे परिवार को कोई जानकारी नहीं है।