(www.arya-tv.com) शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने हैं, लेकिन राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बाद कार्यवाही को रौका गया। कांगेस नेता राहुल गांधी भी इस विरोध में शामिल हुए।
संसद के शेड्यूल के अनुसार आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग विधेयक 2021 को लोकसभा में पेश करने, विचार करने और पारित करने के लिए पेश करेंगी। वहीं, राज्यसभा में दिल्ली विशेष पुलिस अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक पर चर्चा होगी।