(www.arya-tv.com) कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में पहले से कुछ सुधार आया है। दिल्ली एम्स में भर्ती राजू का ब्लड प्रेशर 11वें दिन कंट्रोल में आया है। हालांकि उन्हें ऑक्सीजन पहले 20% तक दी जा रही थी, अब इसे बढ़ाकर फिर 50% किया गया है। शुक्रवार को ब्रेन डेड जैसे हालात होने से राजू की हालत क्रिटिकल हो गई थी। इसके बाद एम्स की न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड को कोलकाता से तत्काल वापस बुलाया गया है।
अब ICU में पत्नी शिखा भी नहीं जाएंगी
राजू श्रीवास्तव के बॉडी में संक्रमण फैलने के बाद सिर्फ पत्नी शिखा को ICU में जाने की अनुमति थी। मगर अब उन्हें भी रोक दिया गया है। डॉक्टर का कहना है कि राजू को अब किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाना होगा। ऐसे में उनके लिए मौजूद नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी टाइम में ICU से बाहर नहीं आता है।
कोलकाता से बुलाई गईं डॉक्टर
राजू के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया, “एम्स दिल्ली में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड प्रो. एमवी पद्मा को किसी काम से कोलकाता जाना पड़ा था। राजू की बिगड़ी तबीयत के बाद प्रो. पद्मा को कोलकाता से वापस बुलाया गया।”
सीपी ने बताया, “शुक्रवार देर शाम कोलकाता से लौटने के बाद उन्होंने परिवार को हिम्मत दी। मौजूदा स्थिति कंट्रोल में है, राजू को कुछ नहीं होने दिया जाएगा।” बता दें कि राजू के ब्रेन का ट्रीटमेंट प्रो. पद्मा ही देख रही हैं।
फिर से दिया गया दूध
राजू श्रीवास्तव के PRO गर्वित नारंग ने बताया, ”डॉक्टर ने दिमाग के इंफेक्शन को कंट्रोल कर लिया है। उनका हार्ट नॉर्मल काम कर रहा है। अभी तक एंटीबायोटिक दवाओं के हैवी डोज दिए जा रहे थे। इन्हें अब कम कर दिया गया है। दूध अब उन्हें फिर से दिया जाने लगा है।”
उनके भाई ने जारी किया वीडियो
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर लगातार उनकी देख-रेख में लगे हैं। सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। इस बीच उनके भाई दीपू श्रीवास्तव फेसबुक पर वीडियो शेयर कर राजू श्रीवास्तव के हेल्थ के बारे में जानकारी दी।
दीपू ने बताया, ”आपकी दुआएं काम कर रही हैं। अच्छी रिकवरी हो रही है। डॉक्टर 100 परसेंट दे रहे हैं। झूठी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। आप लोग दुआएं करते रहे। राजू भाई फाइटर हैं। बहुत जल्द ये जंग जीतकर आप सबके बीच अपनी कॉमेडी की दुकान खोलने आएंगे। आप सबको हसाएंगे।”