जम्मू के राजौरी में दर्दनाक हादसा, घायल हुए 22 लोग, दो की हालत गंभीर

# ## National

जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार (4 मई) की रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. यहां शादी के एक समारोह में कई लोग इकट्ठा हुए थे और जश्न मना रहे थे. इसी दौरान अचानक एक दीवार गिर गई. दीवार के पास कई लोग खड़े थे, जो मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जावेद चौधरी ने जानकारी दी, “शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से करीब 22 लोग घायल हो गए. हम उन्हें इलाज दे रहे हैं. उनमें से दो की हालत गंभीर है, बाकी की हालत स्थिर है.”

महिलाएं और बच्चे भी घायल
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राजौरी के धनीधार गांव में शादी के दौरान एक मकान ढह गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है.

मूसलाधार बारिश से दीवार ढहने की आशंका
समारोह में मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि कप्पा खा इलाके के मोहम्मद अदरीस के घर से रविवार सुबह बारात निकली थी और शाम को डोली वापस आई. इससे पहले करीब 6.00 बजे वहां मूसलाधार बारिश हुई थी. दीवार ढहने की वजह भी यही बारिश बनी. इस दीवार के ऊपर कई पाइप रखी थीं, जिनपर टेंट बांधे गए थे. दीवार ढही तो मलबे के साथ ये पाइप भी लोगों पर गिरे.

दुल्हन को भी आई चोट
दीवार गिरने से वहां हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में दुल्हन भी जख्मी हुई है और राजौरी के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है.