(www.arya-tv.com) देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16 जून को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम 4:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार एयरपोर्ट से नदवा कॉलेज हसनगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। पांच बजे नदवा विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के बाद मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरांत अटल कन्वेंशन सेंटर के निकट चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे।
17 जून को सूर्या क्लब कैंट में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे।
18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ध्येय फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को आईआईएम फ्लाई ओवर‚ मुंशी पुलिया फ्लाईओवर‚ खुर्रमनगर फ्लाईओवर व गोमतीनगर रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व भारत के रक्षा मंत्री के जन संपर्क अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने लखनऊ की तीन निर्माणाधीन परियोजनाओं बिठौली आईआईएम रोड फ्लाई ओवर‚ खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत आउटर रिंग रोड के सीतापुर रोड से हरदोई रोड होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक और रायबरेली रोड से सुलतानपुर के मध्य के भाग (बिठौली आई आई एम रोड निर्माणाधीन फ्लाई ओवर) से की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर अफसरों को निर्देश दिए की रात दिन लगातार युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परियोजना को 30 जून तक पूरा करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया की निर्माण कार्यों में प्रयोग होनी वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। फ्लाई ओवर के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था (एनएचआई) के अधिकारियों ने यह बताया गया की फोर लेन के इस फ्लाई ओवर के डिवाइडर पर ग्रीन शीट व दोनो साइडो पर एंटी ग्लेयर शीट लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की फ्लाई ओवर पर लगने वाली शीट को फिक्स करने के लिए लगाए जाने वाले पोल,एंगल को इस प्रकार लगाया जाए जिससे तेज हवा के दबाव से उनके टूटने, गिरने की संभावना न रहे‚ और भविष्य की संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने खुर्रम नगर मुशी पुलिया फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कराए जा रहे 2611 मीटर लंबे फोर लेन के इस फ्लाई ओवर को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि मार्च 2024 बताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अफसर कोशिश करे कि फ्लाई ओवर का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाए। विभाग ने बताया गया की लगभग 405 कार्य पूरा हो गया है।