(www.arya-tv.com) इस तरह की चीजें होती रहती हैं। ऐसे हादसे होना आम बात है, यह शर्मनाक बयान उस शख्स का है, जिसके गेम जोन में लगी आग में जिंदा जलकर महिलाओं और बच्चों समेत 35 लोग मारे गए। जी हां, गुजरात के राजकोट में बने TRP गेम जोन मे हुए अग्निकांड के आरोपी और गेम जोन के मालिक युवराज हरि सिंह सोलंकी ने कोर्ट में हंसते हुए यह शर्मनाक बयान दिया।
उसने सुनवाई दौरान अदालत के सामने घटना के प्रति खेद की भावना व्यक्त करने की कोशिश करते हुए पश्चाताप का नाटक करने का प्रयास किया। ऐसा लग रहा था कि आरोपी अदालत में एंट्री करते समय रो रहा हो, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह हंसने लगा और उसने कहा कि इस तरह की चीजें होती रहती हैं कि जिसे माननीय अदालत ने गंभीरता से लिया और आरोपी को फटकार लगाते हुए चुप रहने का आदेश दिया।