(www.arya-tv.com)मुंबई में शुक्रवार शाम दिवंगत राजीव कपूर के लिए प्रेयर मीट रखी गई। इस प्राइवेट प्रेयर मीट में नीतू, रणबीर, रणधीर, बबिता, करिश्मा समेत कपूर फैमिली के सदस्यों के अलावा सैफ अली खान, बोनी कपूर और आलिया भट्ट जैसे चुनिंदा सेलेब्स भी नजर आए। इस मौके पर राजीव की आत्मा की शांति के लिए पूजन की गई। मंगलवार दोपहर हार्ट अटैक से 58 साल के राजीव का निधन हो गया था।
नीतू ने कहा था चौथे की रस्म नहीं होगी
राजीव कपूर की भाभी नीतू कपूर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि उनके देवर की चौथे की रस्म नहीं की जाएगी। उन्होंने लिखा था, “कोविड-19 महामारी के कारण स्वर्गीय राजीव कपूर के चौथे की बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। पूरा राज कपूर परिवार आपके दुख का हिस्सा है।”
ऋषि-रणधीर के छोटे भाई थे राजीव
राजीव तीन भाइयों (रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर) और दो बहनों (रितु नंदा और रीमा जैन) में सबसे छोटे थे। उनकी सबसे बड़ी बहन रितु नंदा और मंझले भाई ऋषि कपूर का पिछले साल क्रमशः जनवरी और अप्रैल में निधन हो गया था।
आखिरी फिल्म नहीं देख सके राजीव
राजीव अपनी कमबैक फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ की रिलीज नहीं देख सके। यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है, जिसके जरिए वे 30 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार थे। इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में संजय दत्त और दलीप ताहिल की अहम भूमिका है। फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि उनकी टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में राजीव से संपर्क किया था।
राजीव के निधन के बाद उनके को-एक्टर दलीप ताहिल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था, “यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। उसमें उन्होंने जबर्दस्त काम किया है। इंसान तो अच्छे थे ही। उनके गुजर जाने का दुख है। लेकिन मैं उन्हें भाग्यशाली कहूंगा कि जाते-जाते भी ऑडियंस को कुछ देकर गए। पब्लिक से मेरी विनती है कि उनकी यह फिल्म देखें। यह समझ लीजिए कि पब्लिक के लिए यह राजीव कपूर का आखिरी तोहफा है।”