अमेरिका के बर्मिंघम शहर में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें स्वर्ण पदक जीतकर लौटे ग्रेटर नोएडा के लाल राजेश भाटी का शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें लेने के लिए भारी संख्या में परिजन, गांववाले और समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और ढोल-नगाड़ों के साथ विजेता का सम्मान किया गया है. उनके द्वारा हासिल इस उपलब्धि पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और दूर-दराज से उन्हें खूब बधाई और प्यार मिल रहा है.
जमालपुर गांव के निवासी राजेश भाटी ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय पुलिस दल का प्रतिनिधित्व करते हुए कुश्ती में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमेरिका के पहलवान जेम्स को हराकर देश का नाम रोशन किया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ अपने गांव और राज्य का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया.
बचपन से ही हैं खेलों के शौकीन
राजेश भाटी वर्तमान में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. खेलों के प्रति उनकी रुचि बचपन से रही है, जो उन्हें अपने दादा, स्वर्गीय चरण सिंह पहलवान से विरासत में मिली. बता दें राजेश इससे पहले साल 2015 में अमेरिका के वर्जीनिया में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
इसके साथ ही, वे ‘उत्तर प्रदेश केसरी’ का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. तमाम उपलब्धियां हासिल करने के बाद एक बार फिर राजेश ने अपने देश का परचम अमेरिका में लहरा दिया है. जिससे वह भी काफी खुश हैं.
जमकर मनाया गया जीत जश्न
स्वागत के दौरान लोगों ने राजेश पर फूलों की बारिश की और ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर जश्न मनाया. इस मौके पर राजेश ने कहा यह जीत मेरे देश, मेरे गांव और मेरे परिवार को समर्पित है. उन्होंने कहा आने वाले समय में भी मैं देश के लिए और पदक लाने की कोशिश करूंगा.
उनकी इस जीत से पूरे ग्रेटर नोएडा में खुशी की लहर है, और वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं. परिवार, गांव और उनके दोस्त जमकर उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं, जिससे राजेश भी पूरी तरह गदगद दिख रहे हैं.