‘अखिलेश यादव परेशान हैं…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सपा मुखिया के बयान पर भड़के ओपी

# ## UP

(www.arya-tv.com) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज रविवार (15 सितंबर) व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के चीफ और कन्नौज सांसद की तरफ से उठाए गए सवाल पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव परेशान हैं कि बीजेपी की सरकार में दंगे नहीं हो रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी की सरकार में दंगे न होने से परेशान हैं. ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे. ओपी राजभर ने कहा कि अपराधी यदि गोली चलाएंगे तो एनकाउंटर तो होगा ही. 

अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर भड़के ओपी राजभर 

वहीं माफिया की मजार पर फातिहा पढ़ने के बृजेश पाठक के बयान पर भारतीय सोहेल समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने सहमति जताई है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके के बयान बाहर विदेशों में दे रहे हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव संत और अपराधी पर बयान बाजी कर रहे हैं. 

जातिगत जनगणना पर क्या बोले ओपी राजभर?

जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव और विपक्षी पार्टियों के बयान बाजी पर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस कई बार सरकार में रह चुके हैं, तो अपनी सरकार में जाति का जनगणना क्यों नहीं करा ली, अब भीख क्यों मांग रहे हैं.

शुक्रवार को गाजियाबाद के जूस में यूरिन मिलकार पालाने वाले विवाद पर ओपी राजभर ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं. बाबा की सरकार की तरफ से बुलडोजर चलाये जाने के मामले में ओपा राजभर ने सरकार का बचाव किया और कहा कि बुलडोजर अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण पर चल रहा है.