(www.arya-tv.com)मध्य पाकिस्तान में चक्रवातीय गतिविधियां होने के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में आने वाले एक-दो दिन शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हिमाचल और कश्मीर में तीन दिन बर्फबारी के साथ हल्की बारिश होगी। यहां कई इलाकों में पारा लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों की बर्फीली हवाओं से दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में शीतलहर चलेगी। मध्यप्रदेश में भी अगले तीन दिन ठंड बढ़ने के आसार हैं। बिहार में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है।
हिमाचल: आज बर्फबारी और बारिश के आसार
हिमाचल पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में आ गया है। यहां के सात बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया है। रविवार देर शाम शिमला में हल्की बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना समेत मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों के मैदानी भागों में 29, 30 और 31 दिसंबर को धुंध के साथ शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस बार मैदानों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। रविवार को सात शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। केलॉन्ग माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। कल्पा में पारा माइनस 3.4, मंडी में माइनस 2, भुंतर में माइनस 1.6, सुंदरनगर में माइनस 1.2, सोलन में माइनस 0.5, मनाली में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।