(www.arya-tv.com)शहर में सीकर रोड पर सोमवार दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश संचालक से एक बैग लूटकर बाइक से भाग निकले। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश और एक पीछे से भागता हुआ नजर आ रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी करवाई। यानी एक एक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। फिलहाल अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक, हत्या की वारदात सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। जहां दो-तीन बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश सीकर रोड पर कूकरखेड़ा मंडी के सामने एआरजी अपार्टमेंट पहुंचे। वहां पार्किंग एरिया में कार में मौजूद पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जैन को गोली मारी और उसके पास से एक बैग लूटकर भाग निकले। वारदात के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग आए।
तब निखिल को लहूलुहान हालत में देखकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। अपार्टमेंट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू किया। हाइवे पर टोलबूथ पर भी नाकाबंदी करवा दी गई। हत्यारों ने जिस बैग को लूटा उसमें क्या था यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन आशंका है कि उसमें रुपए थे। गौरतलब है कि निखिल गुप्ता विद्याधर नगर का रहने वाला था। जिसका वीकेआई रोड नंबर 12 पर पेट्रोल पंप है।