यूपी में होने वाली है बारिश, ठंड में होगा इजाफा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

# ## UP

(www.arya-tv.com) नवंबर के अंत में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश में 27 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. यह बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में होगी जिससे तापमान में भारी गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 27 नवंबर दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 27 तारीख को प्रदेश के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि लखनऊ में भी दो दिन बेहद भारी रहने वाले हैं, यह दो दिन 26 और 27 नवंबर के होंगे क्योंकि 26 और 27 नवंबर को लखनऊ में पूरा दिन धूप नहीं निकलेगी और बादल छाए रहेंगे. इसका असर यह होगा कि तापमान गिरेगा, ठंड बढ़ेगी और लोगों को शीत लहर का भी एहसास होने लगेगा. अभी तक शीतलहर सिर्फ रात में ही चल रही है, जिससे ठंड काफी बढ़ चुकी है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद कोहरा भी पूरे प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा.

इतना गिरा तापमान

वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच सभी जिलों में चल रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. रात के वक्त सबसे ज्यादा सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. उन्होंने बताया कि नवंबर खत्म होते तक सर्दी और कोहरे का पूरा असर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा.