रेलवे ने होली के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, कहां से कब चलेंगी और कहां रुकेंगी

National

(www.arya-tv.com) भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ये ट्रेनें नई दिल्ली, हजरत निजामु्द्दीन, आनंद विहार टर्मिनल से संचालित होंगी। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की है।

इनमें दिल्ली से बिहार, चंडीगढ़, चेन्नई सेंट्रल, मदुरै, माता वैष्णो देवी कट़़ड़ा, बीकानेर, सियालदह जाने वाली ट्रेनें शामिल है। होली में बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेलवे आनंद विहार से जयनगर और सहरसा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चला रहा है।