रेलवे भर्ती बोर्ड आज जारी करेगा ‘आंसर की’ दिसंबर और जनवरी में हुए थे इस कटेगरी एग्जाम

Education

(www.arya-tv.com) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित मिनिस्टीरियल और आइसोलेटिड (MI) कटेगरी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दे चुके उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। आरआरबी द्वारा एमआई कटेगरी एग्जाम 2020 के ‘आंसर की’ आज जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा शनिवार, 20 फरवरी को जारी CEN 03/2019 से सम्बन्धित नोटिस के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आज, 22 फरवरी 2021 की शाम 6 बजे से परीक्षा के प्रश्न पत्र, अपने रिस्पॉन्स और ‘आंसर की’ को देख पाएंगे। बोर्ड के नोटिस के अनुसार उम्मीदवार 28 फरवरी 2021 की शाम 6 बजे तक ‘आंसर की’ चेक कर पाएंगे। बता दें कि आरआरबी द्वारा एमआई कटेगरी सीबीटी 1 एग्जाम 2019 का आयोजन 15 से 18 दिसंबर 2020 को और फिर 7 जनवरी 2021 को किया गया था।

28 फरवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज

आरआरबी द्वारा उम्मीदवारों से जारी होने वाली ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। उम्मीदवार अपने रिस्पॉन्स और ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को 28 फरवरी तक बोर्ड को दर्ज करा पाएंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए बोर्ड द्वारा लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकेगा। उम्मीदवारों की आपत्तियों की बोर्ड द्वारा समीक्षा के बाद आरआरबी एमआई कटेगरी सीबीटी 1 एग्जाम 2020 फाइनल ‘आंसर की’ जारी किये जाएंगे।