Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू रेलवे की रसोई ने खोले दरवाजे, अब कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा – Arya TV
Saturday, September 27, 2025

रेलवे की रसोई ने खोले दरवाजे, अब कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा

Business

(www.arya-tv.com) कोरोना जैसी महामारी की देश में दस्तक देने के बाद भारत में लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में गरीब और रोजाना कमा रहे लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं तो आगे आ रही रही हैं लेकिन भारतीय रेलवे भी इस सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने टवीट कर ये जानकारी है कि ” समस्त देश में रेलवे द्वारा अपने रसोई घर में गरीब और बेसहारा लोगों के लिये भोजन बनाया जा रहा है। सेवा के अपने कार्य को और अधिक विस्तार देते हुए रेलवे इस कोरोना आपदा में गरीब, निराश्रित, मजदूरों, तथा कामगारों के लिये भोजन का वितरण भी कर रही है।”

दुनिया भर कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई लोगों की जान जा रही है। देश में कोरोना की शुरुआती दस्तक में ही भारत सरकार ने इसे रोकने के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिए गए। लोग अपने अपने घरों में बैठे हैं। सभी फैक्ट्रीयां बंद हैं। लोगों के रोजगार ठप हैं। ऐसे में रोजाना कमा कर खाने वाले लोगों को कई मुश्किलों का सामने करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के मदद के लिए समाज संस्थाएं और सरकार आगे आकर लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है।