बरेली (www.arya-tv.com) भारतीय रेलवे ने वेलेंटाइन डे पर यात्रियों को आरामदायक सफर का उपहार दिया है। यह उपहार आला हजरत स्पेशल में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा। दरअसल बरेली से भुज के लिए जाने वाली 04311 आला हजरत स्पेशल में अब यात्रियों के लिए सफर और भी आरामदायक रहेगा। उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन के कोचों को उत्कृष्ट कराया है। इसका जिम्मा हरिद्वार के कैरिज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) तो दिया गया था। जो कि बनकर आ गए है।
शुक्रवार को 23 कोचों का एक रेक जंक्शन पहुंच गया। अभी इस रेक को वाशिंग लाइन पर खड़ा किया गया है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि 23 उत्कृष्ट कोच का एक रेक हरिद्वार से प्राप्त हुआ है। जो कि 14 फरवरी से 04311 आला हजरत स्पेशल में लगाकर चलाया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इस ट्रेन में नए रेक लगाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद तरुण प्रकाश से समय मांगा जा रहा है। जिसकी स्वीकृति आज मिल सकती है। जिसके बाद उत्कृष्ट कोच से सुसज्जित ट्रेन बरेली से भुज के लिए रवाना होगी।