(www.arya-tv.com) प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में एसटीएफ की कई टीमों ने आगरा में छापेमारी की है। बताया गया है कि एसटीएफ ने चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस और जांच एजेंसियां सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह लखनऊ एसटीएफ की टीम ने आगरा में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में असद और उसके गुर्गों के छिपे होने की सूचना पर छापे मारे हैं।
बताया गया है कि कौरई टोल प्लाजा के पास सुबह करीब चार बजे एसटीएफ ने चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। बताया गया है कि ये असद के शूटर हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस और एसटीएफ की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मगर, फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सुबह से कार्रवाई होने की चर्चा चल रही है।
क्रेटा गाड़ी में बताए गए
बताया गया है कि चारों संदिग्ध क्रेटा गाड़ी में थे। एसटीएफ पहले से जाल बिछाए हुए थे। टोल प्लाजा पार करते ही एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है।
