(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार सुबह से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, जिसमें दिल्ली NCR में 32, पंजाब में 65, यूपी में चार, हरियाणा में तीन, मध्यप्रदेश में दो और उत्तराखंड में एक जगह शामिल है।
लखनऊ गोमतीनगर में सुपारी किलर की तलाश
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े सुपारी किलर विकास सिंह की तलाश में NIA ने सुबह 5 बजे के करीब लखनऊ में छापेमारी की। विकास सिंह लखनऊ गोमतीनगर के पार्क व्यू अपार्टमेंट में ठिकाना बनाए हुए थे। बताया जाता है कि वह ड्रग और हथियार सप्लाई के साथ सुपारी किलिंग का भी काम करता था। विकास मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक टीम ने वहां भी दबिश दी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पश्चिमी यूपी के बदमाश पंजाब के गैंगस्टर को देते हैं गोला-बारूद
NIA ने पिछले दिनों 26 ऐसे गैंगस्टरों की लिस्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जो विदेश में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियां प्लान करते रहते हैं। इसमें ज्यादातर गैंगस्टर पंजाब राज्य के रहने वाले हैं, लेकिन इन्हें गोला-बारूद की सप्लाई करने वाले अपराधी दिल्ली-NCR और यूपी के कुछ शहरों से हैं। NIA इसी गठजोड़ को ध्वस्त करना चाहती है। इसी सिलसिले में ये कार्रवाई चल रही है। इस साल NIA की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
सिद्धू मुसेवाला की हत्या में बुलंदशहर से गए थे हथियार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर से हथियार सप्लाई हुए थे। पंजाब और दिल्ली पुलिस की छानबीन में ये खुलासा हुआ। इसके बाद से NIA टीम दो बार बुलंदशहर जिले के खुर्जा में छापेमारी कर चुकी है। NIA ने मेरठ में भी हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों से उसी वक्त पूछताछ की थी।