वोटर अधिकार यात्रा पर सांसद दिनेश शर्मा का निशाना, जानें बीजेपी सांसद ने क्या कहा?

# ## UP

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज, 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किये हैं.

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा, “उन्हें क्षमा यात्रा इसलिए निकालनी पड़ी क्योंकि वे पांच साल से बिहार नहीं आए… सारा काम NDA सरकार करती रही… विदेशी अख़बारों के बनाए नैरेटिव के बाद कांग्रेस या कुछ विपक्षी दल माहौल बनाते हैं. मुझे लगता है कि ये बेबुनियाद प्रोपेगैंडा है, राहुल गांधी की कोई भी यात्रा सफल नहीं होने वाली क्योंकि वे कभी जनता के बीच गए ही नहीं.”

राहुल गांधी कहीं का कर सकते हैं भ्रमण

भारतीय जनता पार्टी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए आगे कहा कि,  “वोट उनके पास नहीं है, परिवार पर उनका कोई अधिकार नहीं है. इसलिये राहुल गांधी कहीं का भी भ्रमण कर सकते हैं, जनता वोट देने वाली नहीं है.”

राहुल गांधी को बताया तथाकथित नेता

दिनेश शर्मा ने कहा कि, “कांग्रेस का इतिहास वोट की डकैती का रहा है, कर्नाटक के मंत्री ने खुद इसका जिक्र किया है कि किस प्रकार से मत पेटी बदल दी जाती थी. अब ईवीएम में जालसाजी चलनी नहीं है, इसलिए वे इस तरह का शिगूफा जनता के बीच ले जाकर जा रहे हैं.” बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी को तथाकथित और चुनावी नेता बताया है.

वोट अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा न केवल चुनावी अधिकारों की रक्षा का संदेश देगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र विपक्षी इंडिया गठबंधन के लिए जनसमर्थन जुटाने में भी अहम भूमिका निभाएगी.