(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हादसे का शिकार होने से बच गए। वे मंच से गिरते-गिरते बच गए। उनके पांव रखते ही मंच धंस गया और वे गिरने लगे, लेकिन मीसा भारती ने उनका हाथ पकड़ लिया। सुरक्षा कर्मी भी उन्हें बचाने आए, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि बेफिक्र रहिए, मैं बिल्कुल ठीक हूं।
बता दें कि राहुल गांधी आज बिहार में हैं। वे पटना के पालीगंज इलाके में महागठबंधन की कैंडिडेट मीसा भारती के लिए वोट अपील करने आए थे। इस दौरान उनके साथ मीसा भारती के अलावा तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों ने अपने संबोधन में भाजपा और PM मोदी को आड़े हाथों लिया। दोनों ने लोगों से कांग्रेस गठबंधन को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
राहुल का दावा- सरकार बनते ही मोदी से ED करेगी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पटना के ही बख्तियारपुर में रैली की और करीब 18 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने 10 साल में कोई काम नहीं किया। जनता उनसे खुश नहीं है। वे इस बार न चुनाव जीतेंगे और न ही प्रधानमंत्री बनेंगे। वे कहते हैं कि फैसले मैं नहीं लेता, भगवान लेते हैं, लेकिन ऐसा वे कानूनी पचड़े में फंसने से बचने के लिए कहते हैं।
कांग्रेस की सरकार पर तो सबसे पहले उनसे सवाल-जवाब किए जांएगे। अंबानी-अडानी को लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्हें बताना पड़ेगा कि कैसे अमीर और ज्यादा अमीर बन गए कि दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए। मोदी देश को बांटने की कोशिश करते रहते हैं। कभी धर्म की बात करते तो कभी जातिगत गणना कराने की बात करते हैं। यह उन्हें शोभा नहीं देता।
तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भाषा का स्तर काफी गिर गया है। इसलिए आज लोग उनका भाषण सुनना नहीं चाहते। वे कभी मंदिर तो कभी मस्जिद की बात करते हैं। वे कभी मछली तो कभी मुजरे की बात करते हैं। बिहार आकर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को गालियां देते हैं। प्रधानमंत्री को ऐसा शोभा नहीं देता। उन्हें अपनी जुबान पर कंट्रोल रखते हुए अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।