लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, लखनऊ आ सकते हैं. भारतीय सेना पर उनके द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में, कल कोर्ट में सुनवाई भी है. बीती कुछ सुनवाईयों में वह हाजिर नहीं हुए हैं, जिसके बाद उनके खिलाप एनबीडब्ल्यू भी जारी करने की मांग की गई थी.
माना जा रहा है कि अगर राहुल लखनऊ आते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गए भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं. रायबरेली सांसद के लखनऊ दौरे के परिप्रेक्ष्य में पार्टी की यूपी इकाई ने सोमवार, 14 जुलाई को एक बैठक भी बुलाई थी.
राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं शुभांशु
बता दें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और कॉमर्शियल ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत उनके तीन अन्य सहयोगी अंतरिक्ष यात्री सोमवार को धरती पर वापसी की यात्रा के लिए रवाना होंगे. राकेश शर्मा की 1984 की यात्रा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. वह और उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्री भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे तथा दो घंटे बाद वापसी की यात्रा पर निकलेंगे.
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने कहा कि भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा नजर आता है. शुक्ला ने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘आज भी भारत ऊपर से ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है.’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ‘एक्सिओम-4’ मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में यह कहा. शुक्ला ने आईएसएस में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह मुझे जादुई सा लगता है… यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है.’