कोरोना संकट के बीच अमेरिकी एक्सपर्ट से बात करेंगे राहुल गांधी

# ## National

नई दिल्ली। कोरोना संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट से बात करेंगे। वह यह जानेंगे कि इससे दुनियाभर में क्या असर पड़ा है।

शुक्रवार सुबह दस बजे राहुल गांधी और पूर्व अमेरिकी राजनयिक निकोलस बर्न्स की बातचीत के वीडियो को जारी किया जाएगा।

निकोलस बर्न्स फिलहाल हार्वर्ड के जॉन एफ केनेडी स्कूल में ‘प्रैक्टिस ऑफ डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल पॉलिटिक्स’ विभाग में प्रोफेसर हैं। बर्न्स हार्वर्ड केनेडी स्कूल में ‘फ्यूचर ऑफ डिप्लोमेसी प्रोजेक्ट’ के निदेशक और मध्य-पूर्व, भारत व दक्षिण एशिया प्रोग्राम्स के फैकल्टी चेयरमैन हैं।

स्टेट डिपार्टमेंट में अपने करियर के दौरान वे यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी थे। वे भारत-अमेरिका एटमी समझौते के मुख्य वार्ताकार भी रहे हैं।

बता दें कि अब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संकट के बीच कई लोगों से चर्चा कर चुके हैं, जिसमें RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, अभिजीत बनर्जी जैसे आर्थिक क्षेत्र के बड़े नाम शामिल रहे हैं। इसके अलावा भी राहुल गांधी हार्वर्ड के प्रोफेसर से बातचीत कर चुके हैं।