मैन नेकेड के लिए न्यूड हुए थे राहुल भट, सिंगल शॉट में शूट हुई है दो घंटे की फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अनुराग कश्यप की अगली, आकल 375 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके राहुल भट ने अपनी फिल्म मैन नेकेड की शूटिंग के किस्से शेयर किए है। राहुल ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए न्यूड होना पड़ा था। दरअसल राहुल की यह फिल्म दो घंटे की है और सिंगल शॉट में शूट हुई है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है कि जब कोई एक्टर फिल्म के लिए न्यूड हुआ हो।

राहुल से पहले रोल के लिए फिल्म में न्यूड सीन देने वालों में आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शरमन जोशी, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश, राजकुमार राव का नाम शामिल है। इनके अलावा राहुल खन्ना और मिलिंद सोमन भी न्यूड फोटोशूट करवा चुके हैं।

एक्टर के वायरल वीडियो की कहानी है
मैन नेकेड 40 साल के एक्टर रॉनी की कहानी है, जिसे यह आभास होता है कि उसका करियर खत्म हो गया है। वह शराब पीकर बिना कपड़ों के ही घर में बेहोश पड़ा रहता है। आधी रात दरवाजे पर दस्तक होती है। इसके बाद घटने वाली घटनाओं से रॉनी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। उसके न्यूड वीडियो वायरल हो जाते हैं और वह स्टार बन जाता है।

राहुल ने बताया चुनौतियां क्या थीं
मैन नेकेड का डायरेक्शन डेब्यूटेंट संजीव कौल ने किया है। एक इंडियन फिल्म में किसी एक्टर को पूरी तरह न्यूड रखना दुर्लभ है। यूनिट को रीयल कैमरा और टेक्नीशियंस के साथ कई मॉक शूट करने पड़े ताकि इसे सिंगल शॉट में सही तरीके से पिक्चराइज किया जा सके।
एक्टर राहुल ने कहा कि इस रोल को करने की चुनौती केवल यही नहीं थी कि यह एक सिंगल शॉट फिल्म थी, बल्कि मुझे इसमें पूरी तरह न्यूड होना पड़ा। ऐसा करते वक्त मुझे ‘सोल ऑफ लिलिथ’ की तरह सिंगल शॉट के बीच में ही मोनोलॉग परफॉर्म करना था।