मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुःख

National

लखनऊ। उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का मंगलवार को निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे।

इंदौर के कलेक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके चाहने वालों के बीच ‘राहत साहब’ के नाम से लोकप्रिय राहत इंदौरी का यूं ‘जाना’ साहित्‍य जगत खासकर उर्दू शायरी की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है।

यूँ तो सारी दुनिया के थेबस कहने को इंदौरी थेराहत इंदौरी जी को याद करते हुए…

Posted by Akhilesh Yadav on Tuesday, August 11, 2020

बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत और कवि कुमार विश्वास ने दुख व्यक्त करते हुए फ़ेसबुक पर उनको याद किया है।

मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

Posted by Arvind Kejriwal on Tuesday, August 11, 2020

क्या कहा कुमार विश्वास ने

राहत भाई आप तो कहते थे कि….
“वबा फैली हुई है हर तरफ़,
अभी माहौल मर जाने का नई..!”
तो फिर इतनी जल्दी ? ऐसे ? हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया 🙏
“मैं मर जाऊँ तो मेरी इक अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना…!”
#RahatIndori 🇮🇳😢
“जनाज़े पर मिरे लिख देना यारो,
मोहब्बत करने वाला जा रहा है…!”😢