(www.arya-tv.com) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रैंगिंग के मामले में फंसाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। कैंपस में सेंट्रल ऑफिस स्थित कुलपति कार्यालय के सामने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) के छात्र रैंगिंग में मिली सजा का विरोध कर रहे हैं। भावी डेंटिस्ट का कहना है कि उनके कुछ दोस्तों को जबरन रैंगिंग के मामले में 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है। वहीं, BDS सेकेंड ईयर के 4-5 छात्रों पर 25 हजार रुपए तक जुर्माना भी लगाया गया है।
छात्रों ने कहा कि UGC को दी गई रिपोर्ट में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। हमे जो भी सजा दी गई है, उसे वापस लिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन हमारा समर्थन करे। वहीं, इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए छात्रों के दूसरे धड़े ने कहा कि जूनियर छात्रों की रैंगिंग का मामला सही है। जो भी जुर्माना लगाया गया है, वह सब तथ्यों के आधार पर ठीक है। अब ये लोग अपने इस कृत्य के लिए विश्वविद्यालय का समर्थन मांग रहे हैं।