‘मोदी सरकार आने वाले समय में…’, पहलगाम में आतंकी हमले की रघुवर दास ने की कड़ी निंदा

# ## UP

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष और शोक का माहौल है. देशभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

अपने निवास स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए बुधवार को उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित मजहबी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई. इससे पूरा देश मर्माहत है. धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली और शांति थी. उसे अशांत करने की कोशिश की गई है.

 उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने वाले समय में जम्मू कश्मीर को आतंकवादी मुक्त करेंगे. केंद्र सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है.