खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव दरियारखेड़ा मजरे जेरी की एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य नहाते समय टुल्लू पम्प में करेंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरियारखेड़ा मजरे जेरी निवासी मृतका क्षेत्र पंचायत सदस्य उमादेवी (35) पत्नी स्व. केशनलाल के देवर बुद्धी लाल ने बताया कि मेरी भाभी उमादेवी वर्तमान में ग्राम पंचायत जेरी की क्षेत्र पंचायत सदस्य थीं। उमादेवी बुधवार को घर में नहा रही थी। इसी दौरान अचानक टुल्लू पम्प में उतरे करेंट की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। मेरी मां गंगादेई की चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बेहोशी की हालत में बीडीसी सदस्य उमादेवी को निजी वाहन से सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाज़ुक हालत में उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां शाम लगभग 5:10 बजे पहुंचते ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
