रायबरेली आर्यकुल में मनाया गया फार्मेसी दिवस

Education

(arya tv)रायबरेली स्थित आर्यकुल कालेज आॅफ फार्मेसी में फार्मेसी दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर फार्मेसी के प्रभारी डाॅ.आदित्य सिंह ने फार्मेसी के छात्र-छात्राओें के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कालेज के चेयरमेन श्री के.जी.सिंह उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज का युग पूरी तरह से वैज्ञानिक युग हो गया है जिससे हम कहीं न कहीं अपनी पुरानी चिकित्सा तकनीकि को भूलते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान युग एलौपैथी चिकित्या का युग है क्योंकि इसमें रोग को तुरंत ठीक करने की क्षमता होती है पर इसके साथ ही अगर फार्मेसी के क्षेत्र में पुराने शोधों पर ध्यान दिया जाए तो एलौपैथी के साथ ही आयुर्वेद व हौम्योपैथी में भी किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने की क्षमता मौजूद है। इसी को ध्यान में रखकर मेरा मामना है कि अगर हम इन तीनों में शोध पर बल दे तो हमें निश्चित ही एक नयी सफलता मिलेगी जो कि मरीजों के लिए रामबाण का काम करेगी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूजा अर्चना करते श्री आदित्य सिंह

साथ ही प्रभारी डाॅ.आदित्य सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को सिर्फ किताबी ज्ञान के बल पर अच्छा फार्मासिस्ट बनने के साथ ही शोध पर विशेष बल दिया। साथ ही एलौपैथी फार्मासिस्ट के क्षेत्र में रोजगार के उभरते अवसर के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा आज जितने भी अस्पताल चल रहे हैं उन सब में हमारे फार्मासिस्टों की एक निर्णायक भूमिका होती है क्योंकि डाक्टर के पास इतना समय नहीं होता कि वह दिन भर अस्पताल में रहे इस दौरान फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसलिए एक फार्मासिस्ट को अपनी पढ़ाई के लिए जागरूक रहना चाहिए और सेवा की भावना से इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा फार्मेसी से जुड़े पोस्टरों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रिया को,द्वितीय पुरस्कार प्रांजुल को व तृतीय पुरस्कार शहीन बानों को दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी डाॅ. आदित्य के साथ, चन्द्र प्रकाश, अरूण व प्रिया सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कालेज के सारे स्टाफ ने भी भाग लिया।

छात्रा को पोस्टर के लिए पुरस्कृत करती कुमारी प्रिया सिंह
रायबरेली आर्यकुल कालेज आॅफ फार्मेसी छात्र—छात्रओं द्वारा प्रस्तुत किया गया पोस्टर