महाराष्ट्र के दो सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘राधे’, एक जगह दूसरा शो कैंसिल तो दूसरी जगह कुल 22 लोगों ने देखी फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को पे पर व्यू सर्विस जी प्लेक्स पर रिलीज हुई थी। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे देश में सिनेमाघर नहीं मिल सके थे। हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के साथ राज्यभर में सिनेमाघर खोलने की अनुमति भी दे दी है और यहां के दो सिनेमाघर सलमान खान की ‘राधे’ बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं। इनमें से एक मालेगांव स्थित ड्राइव इन सिनेमा है और दूसरा औरंगाबाद स्टारर खिनवासरा सिनेप्लेक्स, जिसे पहले अप्सरा सिनेमा के नाम से जाना जाता था।

फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटिंग कंपनी जी स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें लोग मालेगांव के ड्राइव इन सिनेमा में फिल्म का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। कंपनी की ओर से कैप्शन में लिखा गया है, “योर मोस्ट वांटेड भाई मालेगांव में आपसे मिलने का इंतजार कर रहा है। ‘राधे’ मालेगांव के ड्राइव इन सिनेमा में दिखाई जा रही है।”

मालेगांव में 2, औरंगाबाद में 4 शो
बताया जा रहा है कि मालेगांव के ड्राइव इन सिनेमा ने फिल्म के लिए दो शो शाम 7:30 और रात 9:30 बजे के रखे हैं। वहीं, खिनवासरा सिनेप्लेक्स में फिल्म के चार शो दोपहर 12, 3, शाम 6:15 और रात 9:30 बजे के रखे गए हैं।

पहले दिन 6017.86 रुपए कमाए
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में ड्राइव इन सिनेमा के मालिक तुषार तिसागे के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार को शाम 7:30 बजे के शो में 22 लोगों ने कार में बैठकर और 40 लोगों ने चेयर पर बैठकर फिल्म देखी। लेकिन जब 9:30 बजे के शो के लिए कोई नहीं आया, तो यह शो कैंसिल करना पड़ा।

इसी रिपोर्ट में खिनवासरा सिनेप्लेक्स के मैनेजर सुहास कोटेचा के हवाले से लिखा है कि उनके यहां शुक्रवार के चारों शो में सिर्फ 22 टिकट बिके। हालांकि, उन्होंने फिल्म आगे भी चलाने का फैसला लिया है। लेकिन शो 4 से घटाकर 2 किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट में ट्रेड के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि मालेगांव के ड्राइव इन सिनेमा ने शुक्रवार को करीब 3597.86 रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं औरंगाबाद के खिनवासरा सिनेप्लेक्स का कलेक्शन करीब 2420 रुपए रहा। इस तरह शुक्रवार को फिल्म ने करीब 6017.86 रुपए का कुल कलेक्शन किया।

13 मई को सिर्फ 3 सिनेमाघरों में आई थी
13 मई को प्रभु देवा के निर्देशन में बनी ‘राधे’ देश में त्रिपुरा के सिर्फ तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इनमें से 2 अगरतला और 1 धरमनगर का थिएटर शामिल है। हालांकि, 5 दिन बाद यह सिर्फ धरमनगर के सिनेमाघर में ही रह गई थी। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अगरतला में लॉकडाउन लग गया था। अगर इन तीन सिनेमाघरों को मिला लिया जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अब तक करीब 69,265.86 रु. का कलेक्शन कर चुकी है।