गोरखपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली:जिसे टॉरगेट किया, उसे न लगकर रा​हगीर को लगी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में बदमाशों ने एक युवक पर फॉयरिंग की। लेकिन, बदमाशों का निशाना चूक गया औरॅ गोली युवक को न लगकर उसके पड़ोसी को लग गई, जो उस वक्त उस रास्ते से गुजर रहा था। जिसे गोली लगी वह भी वहीं का रहने वाला है। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देख बदमाश वहां से भाग निकले।

घटना कोतवाली इलाके के दक्षिणी हुमांयुपुर में रविवार रात 10 बजे की है। वहीं, पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चलाए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बाद में SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बहन से छेड़खानी करता था हमलावर
कोतवाली इलाके के हुमांयुपुर दक्षिणी के रहने वाले प्रिंस कुशवाहा ने बताया, ”मेरी बहन ढाई- तीन साल पहले सिलाई सीखने जाती थी। वहीं रास्ते में पड़ने साहिल कनौजिया नाम का युवक भी पढ़ता था। साहिल जो तिवारीपुर इलाके के माधोपुर का रहने वाला है। वह अक्सर मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। जिसको लेकर उस समय विवाद भी हुआ था।”

”मामला उस समय शांत हो गया था। लेकिन आज रविवार को हम सड़क पर खड़े थे तभी साहिल कनौजिया, अमन साहनी, आनंद साहनी वसीम अन्य युवक दो बाइक से आए और हमसे मारपीट करने लगे।”

होटल गंगेज की तरफ फरार हो गए हमलावर
प्रिंस ने पुलिस को बताया, ”इसी दौरान उन्होंने असलहा निकाल लिया जिसे देखकर मैं भागने लगा। इसी बीच उन्होंने असलहे से फायर कर दिया। लेकिन मैं बच गया और वहां से गुजर रहे माखन यादव को गोली लग गई। गोली चलाने के बाद हमलावर जो दुर्गाबाड़ी की तरफ से आए थे। वह गंगेज की तरफ फरार हो गए।”

घायल माखन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मामला गंभीर देख कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल पुलिस भारी फोर्स घटनास्थल पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।