(www.arya-tv.com) कई बार ताजमहल, लाल किला और एत्मादौला जैसी विश्व धरोहर इमारत के आस पास गंदगी और कूड़ा- कचरा होने की शिकायत मिलती है. स्मारकों के आसपास फैली गंदगी से आगरा समेत इन स्मारकों की छवि भी धूमिल होती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आगरा नगर निगम ने इन स्मारकों पर तुरंत सफाई करने के लिए \”क्विक रिस्पांस टीम \” का गठन किया है. ये टीम रात में भी इन स्मारकों की साफ सफाई की जिम्मेदारी उठाएगी.
आगरा ताजमहल ,आगरा किला ,एत्मादौला इन स्मारकों के परिसर में गंदगी से निपटने के लिए आगरा नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम बनाई है. यह रिस्पांस टीम शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करेगी. हालांकि क्विक रिस्पांस टीम के कर्मचारियों को आम कर्मचारियों से अलग दिखाने के लिए इन्हें विशेष प्रकार की ड्रेस मुहैया कराई गई है.
स्पेशल ड्रेस में नजर आएंगे क्विक रिस्पांस की टीम
इनके सिर के ऊपर पीले कलर की टोपी ,हल्की ग्रे कलर की ड्रेस और सेफ्टी शूज के साथ दस्ताने मुहैया कराए गए हैं. साथ में सभी कर्मचारियों केआइडेंटी कार्ड जेब के ऊपर होगा. जिसमें फ़ोटो के साथ कर्मचारियों की सारी डिटेल मौजूद होगी. यह खास ड्रेस इन्हे दूसरे सफाई कर्मचारियों से अलग दिखाएगी. इनका काम भी नाम के हिसाब से क्विक है.
अब नहीं दिखेगी स्मारकों पर गंदगी
आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि आगरा के चार में स्मारक जिसमें ताजमहल, आगरा किला, एत्मादौला और सिकंदरा पर पहले से ही आगरा नगर निगम के सफाई कर्मी तैनात है. लेकिन उन सफाई कर्मियों से कुछ छूट जाता है तो उस सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम के सफाई कर्मचारी शिकायत मिलने पर तुरंत पहुंचेंगे और व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.फिलहाल क्विक रिस्पांस टीम की चार यूनिट तैयार की गई है. इसके साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. अगर कहीं भी किसी को स्मारकों पर गंदगी दिखती है तो इन व्हाट्सएप नंबर पर बात कर तुरंत क्विक टीम से संपर्क कर सकते है.