(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कौशल किशोर ने राजधानी में आक्सीजन की पूर्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। कौशल किशोर का कहना है कि घर में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऑक्सीजन प्लांट पर लोग घंटों लाइन लगाए खड़े हुए हैं। लगातार उनके पास ऑक्सीजन के लिए सैकड़ों फोन आ रहे हैं। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
सांसद ने कहा कि मैं धरने पर नहीं बैठना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि अफरा-तफरी का कोई माहौल पैदा हो। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी तो अस्पतालों पर दबाव कम होगा। लेकिन सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है।
अधिकारियों पर फोन बंद करने का लगाया था आरोप
कौशल किशोर ने ट्वीट कर लखनऊ प्रशासन पर आरोप लगाया था कि कोरोना काल में मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से ज्यादातर अधिकारियों का फोन बंद बता रहा है। उन्होंने लिखा था कि लखनऊ में करोना के मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से अधिकांश लोगों के फोन बंद बता रहे हैं।
लखनऊ में करोना का कहर बढ़ता जा रहा है और लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. बहुत से मरीज एडमिट नहीं हो पा रहे हैं। प्रशासन से मेरा आग्रह है कि कृपया सभी जिम्मेदार अधिकारी अपना-अपना मोबाइल बंद न करें। पीड़ित लोगों की बात सुने और उनको सुविधा मुहैया कराए एडमिट कराएं।