(www.arya-tv.com)फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अर्जुन के अभिनय की बात करें तो उन्होंने एक कंधे को ऊपर उठाए रखने की अपनी स्टाइल, बॉडी लैग्वेज और दाढ़ी पर हाथ फेरने के अंदाज को जिस तरह से पूरी फिल्म में पकड़कर रखा है, वह काबिल-ए-तारीफ है। फैन्स के बीच उनकी पॉपुलैरिटी चरम पर है।
फैन्स उन्हें प्यार से बनी (Bunny) भी बुलाते हैं। उनका फिल्मों में ट्रैक रिकॉर्ड इतना दमदार है कि बाकी एक्टर केवल इसके सपने ही देख सकते हैं। जी हां, अब तक तकरीबन 30 फिल्मों में नजर आए अर्जुन की केवल 3 फिल्में ही फ्लॉप हुई हैं।